नकब के सहारे घर में घुसे चोरों ने पार किया लाखों का गहना
सिकन्दरपुर(बलिया)थाना क्षेत्र के बरवां गांव में शुक्रवार की रात नकब काट कर घर में घुसे चोरों ने लाखों का आभूषण पार कर दिया। इसकी जानकारी परिजनों को शनिवार की सुबह हुई तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया।
गांव निवासी श्रवण सिंह के परिजन मकान के दुसरे कमरे में सो रहे थे। रात को किसी समय चोर मकान के पीछे नकब काट कर घर में घुस गए और आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखी दो सोने की अंगूठी, चेन, झुमका, नथिया सहित चांदी की पायल, बिछिया और चार हजार रूपये लेकर चंपत हो गए। शनिवार की सुबह परिजन जब सो कर उठे तो घर की हालत देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस संबंध में एसएचओ विकास चंद्र पांडेय ने बताया की सूचना पर हल्का दरोगा गए थे। अभी तहरीर नहीं मिली है।