सिकंदरपुर (बलिया)। एटेवा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा सिकंदरपुर के लेखपालों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और पूरे दिन इसी तरह कार्य किया।
प्रदर्शन के दौरान लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अखिलेश यादव, सचिन यादव, कमलेश पासवान, पवन पांडेय, प्रज्ञेस चौरसिया, प्रदीप पासवान, सौरभ यादव, रंजीत वर्मा, अमरनाथ, कौशल सिंह, पूजा गुप्ता सहित कई अन्य लेखपाल मौजूद रहे।संघ के सदस्यों ने सरकार से अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
रिपोर्ट-मनीष गुप्ता