सिकंदरपुर बलिया।तीन अक्तूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। आदि शक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पूजा पंडालों में प्रतिमाओं को पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को श्रद्धालु मां की प्रतिमाएं ले जाते दिखे। प्रशासन ने बताया की सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में कुल 28 दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किये जाएंगे। वही 3 मंदिर पहले से स्थापित है। मूर्तिकारों द्वारा मां दुर्गा की बनाई गई तरह-तरह की प्रतिमाओं की खरीदारी श्रद्धालुओं ने शुरू कर दी है। सिकंदरपुर कस्बा के गोला बाजार स्थित मां दुर्गा, माँ जलपा, माँ कल्पा, जलालीपुर स्थित माँ काली, खरीद स्थित माँ भवानी, एकईल स्थित पोखड़े के बीच बनी माँ दुर्गा की मंदिरों में पूजा अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है। वही बस स्टैण्ड चौराहा, बेल्थरा मार्ग, जलालीपुर, हॉस्पिटल मोड़, सोनार गली, सेंट्रल बैंक सहित ग्रामीण क्षेत्र के चट्टी चौराहों सहित आदि स्थानों पर भी तरह-तरह के आकर्षक पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी श्रद्धालुओं ने दुर्गा पूजा की व्यापक तैयारी की है। जगह-जगह देवी जागरण के कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाते है।
इनसेट—
भक्तों के लिए सजा मां जलपा कल्पा का दरबार—— सिकंदरपुर कस्बा के मेन चौक में माँ जलपा तो पुलिस चौकी मार्ग स्थित मां कल्पा मंदिर को भी शारदीय नवरात्र में भक्तों के लिए सजाया गया है। नौ दिनों तक देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर के पुजारिन ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए देवी दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तों की किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।
इनसेट—
अराजक तत्वों पर होगी कड़ी नजर——-
शारदीय नवरात्र में देवी दर्शन के लिए पूजा पांडालों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेगे। पूजा पंडाल व आसपास सादी वर्दी में पुरुष व महिला आरक्षी भी तैनात रहेंगे।