सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में किसान पंजीकरण की धीमी प्रगति पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार सीपी यादव समेत राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल 2025 से प्रत्येक राजस्व ग्राम में विशेष किसान पंजीकरण कैम्प लगाए जाएंगे, ताकि पंजीकरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा सके। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने किसान पंजीकरण की वर्तमान स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर पात्र किसान को योजनाओं का समय पर लाभ प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो कर्मचारी या अधिकारी लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कैम्पों का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम पंचायत भवनों या अन्य शासकीय स्थलों पर किया जाएगा। इन कैम्पों में ग्राम लेखपाल, कृषि विभाग के टीएसी, एटीएम, बीटीएम, पंचायत सहायक, कोटेदार और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। प्रशासन ने कैम्पों की निगरानी के लिए सख्त व्यवस्था की है। तहसीलदार प्रवीण सिंह को प्रतिदिन शाम 5 बजे तक नायब तहसीलदार से कैम्प की रिपोर्ट प्राप्त कर उपजिलाधिकारी को सौपेंगे।
रिपोर्ट-मनीष गुप्ता