बलिया। नवरात्र पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसको लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल ने मंगलवार को भरौली, सुखपुरा व नरही के बाजारों में छापेमारी की। सचल दल ने कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थ की दुकानों से संदिग्ध प्रतीत होने पर वनस्पति, मूंगफली, भुना चना, सिंघाड़ा का आटा के पांच नमूने संग्रहित किए।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नवरात्र पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, और यह आगे भी चलेगा। संग्रहित किए गए सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोशाला भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने पर नियमानुसार करवाई होगी।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार मौर्य, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार रहे|