बलिया।क्षेत्र के जिगनी निवासी अमितेश कुमार यादव ने जेआरएफ (लॉ) में शानदार सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि से परिवार में जहां खुशी का माहौल है, वहीं गांव के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
अमितेश ने इस परीक्षा में 300 में से 216 अंक प्राप्त कर 99.718 पर्सेंटाइल हासिल की है, जो खास उपलब्धि है। अमितेश के पिता स्वर्गीय राजदेव यादव जिला एवं सत्र न्यायालय बलिया में एडवोकेट थे। जबकि मां विमला देवी गृहिणी हैं।
डीएस मेमोरियल इंटर कालेज रतसर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लखनऊ विवि से स्नातक, एलएलबी और एलएलएम की डिग्री हासिल करने के उपरांत फिलहाल वहीं से लॉ के शोधार्थी (पीएचडी) हैं। अमितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां, बड़े भाई अभिषेक यादव और बहन साधना यादव सहित शुभेच्छुओं व शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह संभव हो पाया। उधर क्षेत्र के महुलानपार निवासी शशि रंजन सिंह पुत्र सुनील सिंह ने भी जेआरएफ (राजनीति शास्त्र) में सफलता प्राप्त किया है।