बलिया डेस्क । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर नवरात्रि पर्व के तीसरे तीसरे दिन शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल ने मनियर रोड सिकन्दरपुर व हनुमानगंज में जमकर छापेमारी अभियान चलाया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, राकेश, अनिल, सतीश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार मौर्या एवं प्रमोद कुमार के सचल दल ने मनियर रोड सिकन्दरपुर व हनुमानगंज के बाजार से
सिंघाडा आटा, मूंगफली दाना, सेंधा नमक, रामदाना, सबूत हल्दी, तिन्नी का चावल के कुल 6 नमूने लिये।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने सभी नमूनों को जांच के प्रयोगशाला भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर नियमानुसार करवाई होगी। उन्होंने खाद्य पदार्थ के बिक्री करने वाले व्यापारियों को चेतावनी देते हुए सभी फलाहार की सामग्रियों को पैक अवस्था में उनके सभी सूचनाओं व बेस्ट बिफोर मैन्युफैक्चरिंग डेट आदि के साथ गुणवत्ता को सुनिश्चित करके ही बेचे ।