बलिया डेस्क।मुख्य चिकित्साधिकारी ने शुक्रवार को क्षेत्र के तीन चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें महिला चिकित्सालय नवानगर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघुड़ी शामिल रहा। इस दौरान सीएमओ ने राजकीय महिला डिस्पेंसरी नवानगर की जर्जर स्थिति को देखते हुए तत्काल ठीक कराने का विभागीय जेई को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं वर्षों से दवा आईडी के अभाव में पर्याप्त दवाओं, रूई, सुई और अन्य आवश्यक सामग्री की कमी से जूझ रहे उक्त चिकित्सालय का आईडी बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही ड्रग वेयर हाउस के चीफ फार्मासिस्ट को तुरंत पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करने का निर्देश भी दिया। बताया की उक्त चिकित्सालय में दो फार्मासिस्ट की तैनाती है जिसमे से एक को तत्काल वहां से हटाने का आदेश कार्यालय को दिया गया है।
इसके बाद नवानगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के मौके पर मौजूद चिकित्सक और अन्य स्टाफ को ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। साथ की पानी की सप्लाई की समुचित व्यवस्था न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और विभागीय जेई को दूरभाष के माध्यम से तत्काल ठीक कराने को निर्देशित किया। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुडी पहुंचे सीएमओ ने ओपीडी सहित लैब का गहनता से निरीक्षण किया और लैब टेक्नीशियन द्वारा वर्तमान में की जा रही कुल 17 तरह की जांच को बढ़ाकर 35 करने की बात कही। इसके बाद वैक्सीन स्टोर सहित आउट डोर और इन डोर का निरीक्षण करने के दौरान प्रसव रूम में डिलीवरी टेबल पर गंदगी देख सीएमओ ने संबंधित को खरी खोटी सुनाई और साफ कराने को कहा वहीं हॉस्पिटल की रंगाई पुताई कराने का निर्देश दिया।