सिकन्दरपुर(बलिया)छुट्टा पशुओं के संरक्षण के लिए सरकार के आदेश पर सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में गोशालाएं तो बना दी गईं, लेकिन व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पंदह ब्लॉक के मगुआपार (डंकिनगंज) में बनाई गई सुरभि अस्थाई गोशाला की स्थिति तो कुछ ज्यादा ही खराब है। यहां रखे गए करीब १० पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल रहा है। पिछले एक हफ्ते के अंदर गोशाला में तीन मवेशी मर गए। बृहस्पतिवार को तीन मरणासन्न अवस्था में थे। जमीन पर बेसुध पड़ा बछड़ा दर्द से तड़प रहा था।
एक कर्मचारी ने बताया कि चोकर और दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने से भरपूर चारा नहीं दे पाते। वहीं, ठंड से बचाव के लिए जानवरों के नीचे सूखी पत्तियां आदि भी नहीं पड़ी हैं। पशु आश्रय केंद्र में सफाई और पशुओं को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। सिर्फ तिरपाल लगाए गए हैं।
पांच कर्मचारियों की है तैनाती इस गो आश्रय स्थल की देखभाल की जिम्मेदारी पांच कर्मचारियों पर है। मौके पर मौजूद कर्मचारी।
वर्जन
गो आश्रय स्थलों की बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। यदि इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली सामने आती है तो संबंधितों से खिलाफ उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। पशु चिकित्साधिकारी पंदह को नियमित जांच करने का भी निर्देश है। रवि कुमार, एसडीएम, सिकंदरपुर
सियाराम ने बताया कि शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी करते हैं। मेरे अलावा यहां वीरेंद्र, रविन्द्र, प्रेम राम और आनंद चौहान की ड्यूटी है। चिकित्सक के बारे में पूछने पर बताया कि एक बछड़े की मौत की सूचना उनको दी गई थी, तो आए थे। बताया कि सप्ताह में दो या तीन बार चिकित्सक आते हैं।