गड़बोड़ा गडही को लेकर भाजपाइयों ने एडीएम से की मुलाकात
सिकन्दरपुर(बलिया)नगर पंचायत सिकंदरपुर के मिल्की मोहल्ला स्थित सैकड़ो वर्ष पुरानी गड़बोड़ा गड़ही का मामला थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार को एक बार फिर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। आरोप है की कुछ दिन पूर्व भी इस संबंध में पत्रक दिया गया था बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और न ही अवैध निर्माण को ही रोका गया। प्रतिनिधि मंडल ने तत्काल प्रभाव से काम रोकवाने और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। इस दौरान भाजपाजनों ने विद्युत मीटर रीडिंग में की जा रही धाधली का भी मुद्दा उठाया। इस दौरान एडीएम व एसडीएम ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात करके मीटर रीडिंग में हो रही धाधली को तत्काल रोकने का आदेश दिया। कहा की दुबारा शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी।।इस संबंध में नायब तहसीलदार सीपी यादव ने बताया की एडीएम के निर्देश पर जांच टीम मौके पर पहुंची थी। जिस भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह भूमिधरी की जमीन है। उसका गडही से कोई लेना देना नही हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, भोला सिंह, मैनेजर चौहान, रविन्द्र वर्मा, सुरेश सिंह, कवींद्र गोंड़ आदि मौजूद रहे ।