बलिया: प्रभारी अधिकारी खनिज/एडीएम डीपी सिंह ने सभी ईंट भट्ठा स्वामियों/संचालकों से कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024—25 का विनियमन शुल्क 30 नवम्बर से पहले जमा कर दें। उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठा सत्र 2024—25 अक्टूबर महीने से शुरू हो गया है। विभिन्न श्रेणी के ईंट भट्ठे तथा जिग जैग ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष का विनियमन शुल्क जमा कराने के बाद ही कच्ची ईंट मिट्टी का पथाई किया जाना है। इसलिए हर हाल में 30 नवम्बर से पहले विनियमन शुल्क जमा कर दें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।