Ballia News:त्योहार का उत्साह देखना हो तो उनका देखिए जो पहली बार रखेंगी व्रत। शादी के बाद ये उनका पहला करवाचौथ है। तैयारी ऐसी है कि साज-संवार और पूजा-पाठ में कोई कमी नहीं रह जाए। हालांकि इनमें से कुछ ऐसी भी हैं, जो शादी से पहले व्रत के नाम से ही दूर भागती थीं। वे पिछले एक हफ्ते से खुद की ही काउंसलिंग कर रही हैं। जनसंदेश टाइम्स से साझा कि अपनी खुशियां…।
खूब खुश हूं कि आज मेरा व्रत है
चक्खान निवासी साक्षी गुप्ता की शादी तीन वर्ष पहले अभिषेक गुप्ता से हुई थी। कहती हैं कि मम्मी को दीदी को व्रत करते देखा है। शादी के बाद हर लड़की रखती है। मैं भी खुश हूं कि मैं करवाचौथ का व्रत रखूंगी। साज-शृंगार तो हर किसी को अच्छा लगता है। – साक्षी गुप्ता
सजना है मुझे दुल्हन की तरह
आहिरौली पाण्डेय टोला निवासी महिमा पाण्डेय की शादी इसी वर्ष जनवरी में पवन पाण्डेय से हुई थी। कहती हैं कि मम्मी को व्रत रखते, संजते-संवरते देखती थी। आज मेरी बारी है। मैंने एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजने की पूरी तैयारी की है। सरगी में मुझे ढेर सारे गिफ्ट भी मिले हैं। हां, निर्जल व्रत है, पर कोई बात नहीं पति के लिए इतना तो करना ही चाहिए। – महिमा पाण्डेय
वर्चुअल मनाएंगे त्योहार
पंदह गांव निवासी रवीना पासवान कहती हैं कि मेरी शादी कई साल हो गया। मेरे पति अभिनाश कुमार बीएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। इस समय उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में हैं। शादी के बाद इस ब्रत को रख चुकी हूं। इस बार थोड़ा सा दुखी भी हूं, पर प्रैक्टिकल लाइफ से वाकिफ भी हूं। व्रत रखूंगी क्योंकि मेरी तीज-त्योहारों में पूरी आस्था है। अभिनाश जी मेरे दिल में रहते है। आज निर्जल ब्रत रखकर वीडियो कॉल के जरिए पूरा होगा हमारा व्रत। – रवीना पासवान
पहले करवा चौथ व्रत का अलग उत्साह
सिकंदरपुर निवासी पुनीता चौरसिया की शादी पांच साल पहले प्रज्ञेश चौरसिया हुई थी।कहती हैं कि मैंने मां व सहेलियों से व्रत के बारे में पूछ कर आवश्यक तैयारी कर ली है। जिस तरह से शादी को लेकर जो एक्साइटमेंट था, ठीक वैसा ही मुझे लग रहा है। व्रत कैसे रहुंगी, पूजन कैसे करुंगी के साथ कई तरह के विचार मन में उमड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द करवा चौथ का दिन उगे और मैं व्रत रखूं, फिर मैं शाम को छलनी में चांद के साथ पति को निहारूं। मेरे लिए यह पहला व्रत होने से अलग उमंग व उत्साह वाला है।-पुनीता चौरसिया