बैंक ऑफ इंडिया का मना 119वां स्थापना दिवस
सिकन्दरपुर ( बलिया) – शहर के बेल्थरा मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बैंक का 119 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक पिंकी गुप्ता ने बैंक के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि पांच भारतीयों के द्वारा सात सितंबर 1906 को मात्र पचास लाख की पूंजी से बैंक शुरू किया। यह बैंक पूर्णत: स्वदेशी वित्तीय संस्थान है जो आरंभ से ही भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देते आ रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया भारत का एक सबल और सफल बैंक है जो शुरू से ही ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देते आ रहा है। आज हम समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा स्थापित स्वयं सहायता समूह हो या शहरी स्तर पर काम करने वाले लघु एवं सूक्ष्म निकाय बैंक ऑफ इंडिया पूरी निष्ठा के साथ आर्थिक सहायता प्रदान करती है। हम नए भारत के निर्माण के लिए कार्य करते हैं। अतिथियों से बैंक से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब आप बैंक से जुड़ेंगे तो आप खुद महसूस करेंगे कि यह बैंक और अन्य बैंकों से बेहतर है। कृष्ण कांत गोस्वामी ने बैंक के सभी उत्पादों की जानकारी दी तथा ग्राहकों के मन मे उठ रहे सवालो का निवारण किया।
सम्मेलन के समापन के मौके पर शाखा प्रबंधक पिंकी गुप्ता ने बैंक से संबंधित किसी भी समस्या के तत्काल समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहने का भरोसा ग्राहकों को दिया। इस मौके पर बैंक के कर्मचारी विशाल यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, सहित खाताधारक राघवेन्द्र मिश्रा, कैलाश वर्मा, सोनापति, राजेश वर्मा, शिव कुमार चौरसिया, अजय वर्नवाल, डॉ रवि आर्य, अनिल कुमार वर्मा, दिलीप सिंह, अमित वर्मा, श्रीकांत वर्मा, प्रेम नाथ श्रीवास्तव सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।